पटना: सारण चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सारण हिंसा पर बीजेपी सांसद और उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ जाएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही।
Saran में चुनावी हिंसाः फायरिंग में एक की मौत, दो घायल, RJD उम्मीदवार Rohini Acharya के पहुंचने के बाद शुरू हुई थी झड़प
बीजेपी उम्मीदवार रूडी ने आरजेडी पर दोष मढ़ते हुए कहा कि चुनावी राजनीति में छपरा अपने आप में इतिहास रखता है, जहां लालू यादव रहेंगे, वहां ये सब चीज नई नहीं है। महीनों पहले से वहां कैंप किया गया, वहां हंगामा होना, तांडव होना ये सब शुरू हो गया है। ये सब चुनाव से पहले शुरू हुआ था अब चुनाव खत्म होने के बाद गोलियां चलने लगी है। ये जहां से शुरू हुआ है वो पूरे बिहार को पता है। जिस प्रकार से एहतियात बरती जानी चाहिए थी वो नहीं हो पाया। जो छपरा में हो रहा है, बिहार उसी से डरता है।
रूडी ने आगे कहा कि मै पिछले 30 सालों से इस लड़ाई को लड़ता रहता हूं, एक तरफ सिद्धांत है, एक तरफ विधि व्यवस्था है और दूसरी तरफ उदंडता है, हिंसा है। बिहार की राजनीतिक लड़ाई इसी के लिए है, राष्ट्रीय जनता दल का खौफनाक और भयानक चेहरा देखना है तो छपरा आ जाईये। लेकिन हमलोग कमजोर नहीं है, हमारे कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करते है, जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन किसी के दरवाजे पर आप पांच सौ, सात सौ, हजार लोग ले करके रातभर चढ़ाई कीजिएगा, सुबह चढ़ाई कीजिएगा तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलती हैं और फिर लगातार गोलियां चलती हैं।बिहार का पूरा प्रशासन छपरा आ गया है. वैसे भी हॉट सीट कहलाता था तो अब असल में हॉट हो गया है.’
Jayant Sinha के बाद Raj Sinha को BJP ने जारी किया नोटिस, धनबाद में बीजेपी उम्मीदवार ढुलू महतो के खिलाफ प्रचार का आरोप
वही दूसरी ओर इस घटना के बाद आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य घायल आरजेडी कार्यकर्ता को देखने अस्पताल भी गई। उन्होने सारण में हुई घटना पर कहा कि “भाजपा के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है… भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें… एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है… मैं वहां पोलिंग देखने गई थी। भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे… मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं… मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है… उन्हें किसने ये अधिकार दिया… ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं।”