रांचीः बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने अपना नामांकन कर दिया है । उनके नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे । रांची में रोड शो करते हुए संजय सेठ ने मोरहाबादी मैदान में जनसभा की । जनसभा के बाद संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया । जनसभा में समर्थकों की संख्या अच्छी खासी थी । बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों और बैंडबाजे का भी इस्तेमाल किया गया था ।
सामान नगारिक संहिता पर मांगा वोट
संजय सेठ के नामांकन समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मोदी सरकार में कई काम हुए हैं । देव भूमि का मूल स्वरूप किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे। उन्होंने इशारों में मुसलमानों पर हमला करते हुए कहा बीजेपी समान नागरिक संहिता को लेकर प्रतिबद्ध है और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित हो हो चुका है और राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है । धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद से मुक्ति दिलाई गई है
यशस्विनी सहाय पर साधा निशाना
पुष्कर सिंह धामी ने रांची से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय पर निशाना साधते हुए कहा कि संजय सेठ के सामने जिस उम्मीदवार को खड़ा किया गया है उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं । मंत्रीपद भी छोड़ना पड़ा है । कांग्रेस के परिवारवाद का उदाहरण बनता जा रहा है । कांग्रेस के घोषणा पत्र भी हमला किया है और कहा कि कांग्रेस आएगी तो मुस्लिम पर्सनलन लॉ बोर्ड को लागू करेंगे । जिन्ना के मुस्लिम लिग की छाप दिखाई देती है । कर्नाटक का मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।
सुदेश महतो ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की
संजय सेठ ने कहा कि कोराना काल के समय यहां की सकार कहां थी । उन्होंने भी मोदी सरकार की उपलब्धियों की गिनती काराई और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की । सुदेश महतो ने रांची में बीजेपी का मुकाबला किसी से नहीं है । उनहोंने कांग्रेस के उम्मीदवार पर हमला किया और कहा कि रांची में जीत का आंकड़ा सबसे बड़ा रहने वाला है । सुदेश महतो ने शहरी वोटर्स से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने पहुंचे ।नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए संजय सेठ को जीताने की अपील की ।
सरकारी गाड़ियों से हुई पुष्प वर्षा ?
इधर संजय सेठ की जनसभा में जिन गाड़ियों से पुष्पवर्षा की जा रही थी वो नगर निगम की बताई जा रही है । नगर निगम की इन गाड़ियों को रेडियम रोड पर देखा जा सकता था जो पुष्प वर्षा कर रहे थे , हांलाकि इन पर नगर निगम लिखा हुआ था लेकिन आधिकारिक तौर से गाड़ियां किसकी थी इसकी जांच चुनाव आयोग का है । लाइव दैनिक ने इन गाड़ियों पर सवार लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया की उनकी ड्यूटी लगाई गई है । इस संबंध में प्रत्याशी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।