रांची: गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गुरूवार को अलग की रूप में नजर आई। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी तस्वीर तीर धनुष के साथ पोस्ट कर कल्पना ने अपने विरोधियों को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव चिन्ह्र तीर-धनुष हाथ में उठाकर निशाना लगाते हुए कल्पना ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि सच है कि विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते, कांटो में राह बनाते है।
चमरा लिंडा ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशनः चमरा आज करेंगे पहली जनसभा, लोहरदगा सीट के लिए कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक
कल्पना ने इस पोस्ट के माध्यम से अपने विरोधियों और पार्टी को छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होने अपने और अपने पार्टी की परिस्थित को विपत्ति बताया है क्योकि इस समय पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में है ये उनके और पार्टी के लिए विपत्ति के समय जैसा ही है। उन्होने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि वो विपत्ति में घबराई नहीं है बल्कि कांटों के अंदर से अपने लिए राह बना ली है। वही पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि कायर को ही दललाती है इसलिए वो सभी संकट में छोड़कर चले गए और डर कर विपक्षी पार्टी के साथ चले है। इस पोस्ट के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।