लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के एक सैलून का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सैलून वाला अपने कस्टमर के चेहरे पर अपने थूक से मसाज कर रहा है। हालांकि मसाज कराते समय कस्टमर को किसी तरह का कोई शक नहीं हुआ, बाद में जब उसे शक हुआ तो उसने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई और कैमरे में देखा तो पूरी घटना समाने आ गई।
सैलून में कस्टमर का थूक मसाज करने वाले सैलून वाले की पहचान जैद के रूप में हुई है। कस्टमर सुशांत ने गोल्फ सिटी थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जैद को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सैलून वाला अपने थूक से कर रहा था कस्टमर के चेहरे पर मसाज
लखनऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल pic.twitter.com/zTGaBMBpJy
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 16, 2024