रांची: साहिबगंज के 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में सीबीआई ने बच्चू यादव के भांजे संजय यादव उर्फ काला संजय को तलब किया है। बच्चू यादव से जुड़े केस में नामजद आरोपी में से एक संजय यादव भी है। संजय यादव पर बच्चू यादव द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति का निवेश करने का आरोप है।
Ranchi में रिश्वतखोर पेयजल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सीबीआई ने 18 मार्च 2024 को इससे पहले साहिबगंज पहुंचकर डीएमओ कृष्णा किस्कू के साथ मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा गई और वहां एक पत्थर खदान की अमीन को बुलाकर मापी कराई। खदान में पानी भरे होने की वजह से गोताखोरो को बुलाकर मापी कराई गई थी। सूत्रों के अनुसार जिस खदान की मापी कराई गई थी वो पूरे तौर पर अवैध है जिसमें काफी मात्रा में पत्थर खनन किया गया।
Land Scam Case: जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ED की छापेमारी
साहिबगंज अवैध खनन के मास्टरमाइंड के तौर पर पंकज मिश्रा को चिन्हित किया गया था ।इसके बाद पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई की बच्चू यादव और दाहू यादव के बल पर ही साहिबगंज में अवैध खनन का काम किया जा रहा है। अवैध खनन पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए बच्चू यादव अपने दोनों रिश्तेदार गोरा और काला संजय का सहयोग लेता था। दोनों पर साहिबगंज में कई मामले दर्ज हैं. पानी जहाज पर हुई फायरिंग में भी दोनों नामजद हैं।