रांची: पिछले 18 दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों को सीएम आवास घेरने से पहले बातचीत का ऑफर मिला है। झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार, एडीजी मुख्यालय आरके मलिक, रांची उपायुक्त सहित बड़े अधिकारी सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत खत्म हो गई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है।
हेमंत बिस्व सरमा के झारखंड दौरे के दौरान Z+ सुरक्षा का खर्च उठायेगी असम की सरकार, DGP अजय कुमार को पत्र लिखकर मांगा गया बिल
सहायक पुलिसकर्मी अपने समायोजन सहित कई मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से धरने पर है। शुक्रवार को होने वाले सीएम आवास घेराव का जेबीकेएसएस ने भी समर्थन किया है। सीएम आवास घेरने से पहले सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया लेकिन आंदोलन खत्म करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। अभी भी मोरहाबादी मैदान में डटे है सहायक पुलिसकर्मी।वहीं प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है कि किसी भी तरह से सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास तक न पहुंच पाएं। सीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है ।