रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने शनिवार को रिम्स अस्पताल जाकर घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।
कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह असंतुलित होकर जमीन पर गिरी, हाथ हो गया फ्रैक्चर
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज में कई सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गये थे, जिनका इलाज अभी रिम्स अस्पताल में चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद हेमंत बिस्व सरमा ने राज्य के गठबंधन सरकार पर खूब निशाना साधा। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने सहायक पुलिसकर्मियों को कहा है कि इंडी सरकार की तानाशाही से नहीं डरना चाहिए, चुनाव में जनता धोखा देने वाली पार्टियों से हिसाब लेगी। राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामले का हल निकालना चाहिए नहीं तो ये मसला आगे बढ़कर और गंभीर हो जाएगा।
पारा शिक्षक आज करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, वेतनमान के साथ राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी नीतियों को देखकर एक बार तो अंग्रेज भी शर्मा जाते !
हमारा झारखंड ऐसा नहीं था, जहां अपने ही अपनों को पीटते थे ! आज हेमंत सोरेन के चलते वर्दी ही वर्दी का दुश्मन बना है …