पटना में एग्जीबिशन रोड चौराहा के पास लवकुश टावर स्थित केनरा बैंक में ठेकेदार ने घुसकर महिला शाखा प्रबंधक के साथ अभद्र व्यवहार किया। बैंक अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही उसने मोबाइल छीन लिया और पटककर तोड़ दिया।
उसने बैंक अधिकारी पर हाथ भी चलाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इसको लेकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गर्दनीबाग के आम गांछी निवासी राकेश कुमार सिंह ठेकेदारी करता है। वह लोन लेने के लिए केनरा बैंक के गांधी मैदान शाखा में आवेदन किया था। बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक संगीता ने जब आवेदन की जांच की तो उसका सिविल स्कोर ठीक नहीं था।
तुम मुझे खुश नहीं करोगी तो.., पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला खिलाड़ी से रेप की कोशिश; मचा हड़कंप
इस वजह से प्रबंधक ने उसे लोन देने से इनकार कर दिया। बैंक अधिकारी ने कहा कि सिविल ठीक करना या खराब करना बैंक के हाथ में नहीं है। आरोप है कि इसी बात पर ठेकेदार भड़क गया और बैंक में ही सभी के सामने महिला शाखा प्रबंधक को गाली देने लगा। अन्य बैंककर्मी उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना।
महिला से अभद्र व्यवहार करते समय उसने हाथ भी छोड़ दिया। पीड़िता ने जब उसका वीडियो बनाने लगी तो आरोपित ने मोबाइल छीन लिया और पटककर तोड़ दिया। शाखा प्रबंधक को अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। यह घटना एक घंटे तक चलता रहा। इसके बाद बैंककर्मी गांधी मैदान थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
घुटने के बल चल रहे छात्र, बेल्ट से पीट रहा टीचर; कोचिंग इंस्टीट्यूट के वीडियो पर मचा हड़कंप