पटनाः राजधानी पटना में स्पेयर पाट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर हथियार के बल पर अपराधियों ने 1.26 करोड़ रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया है।
वक्फ बिल पर JDU का डैमेज कंट्रोल फेल! मुस्लिम नेताओं के प्रेस कांफ्रेंस में हुआ बवाल, पत्रकारों के सवाल सुनकर उठकर चले गये
शनिवार दोपहर अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी में धनकी मोड़ के पास स्पेयर पाट्स कारोबारी संतोष कुमार के घर 5 हथियार से लैस अपराधी घुसे और पहले परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाया और सभी के मोबाइल भी ले लिया। इसके बाद गोदरेज में रखे कीमती जेवरात और कैश लूट लिये।
मुसलमान वक्फ एक्ट 2025 पर लगी राष्ट्रपति की मुहर, देश भर में हुआ लागू
अपराधी दो ग्रुप में घर में घुसे थे। पांच डकैत घर में घुसे और एक-दो बाहर मौजूद थे। करीब 20 मिनट तक डकैत कारोबारी के घर में रहे। गहने और नकर झोले में भरने के बाद मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया। कुछ दूर पर बाइक लगा रखी थी, उसी पर सवार होकर बदमाश बाइपास की ओर भाग गये। सिटी एसपी, पूर्वी के रामदास ने मामने की जांच करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।