हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड अपने खनन परियोजना पकरी बरवाडीह क्षेत्र के प्रभावित युवकों को रोजगार से जोड़ने का सिलसिला जारी रखते हुए स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए तीसरे बैच को भी ओडिशा रवाना कर दिया है। इससे पता चलता है कि कंपनी किस प्रकार प्रभावित क्षेत्र के युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। इससे पहले भी टीएसएमपीएल दो बैच को सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेज चुकी है जो दर्शाता है कि कंपनी किस तरह से युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही है। इसी भरोसे को कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना से प्रभावित 26 ग्रामीणों को स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेज दिया है। इससे पहले इन युवकों को पकरी बरवाडीह में प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि ये स्पेशल ट्रेनिंग से पहले सुरक्षा से जुड़े बारिकी को समझ सकें। इन युवकों को भारत के बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था ओडिशा में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है जहां से ये युवक एक सशक्त और निष्ठावान सुरक्षाकर्मी बनकर वापस लौटेंगे। 05 फरवरी 2024 को टीएसएमपीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इस बस को ओडिशा के लिए रवाना किया। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएसएमपीएल प्रबंधन पूरी तरह से प्रभावित ग्रामीणों के विकास और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्पेशल सिक्युरिटी ट्रेनिंग के लिए परियोजना प्रभावित ग्रामीणों के तीसरे बैच को हमारे बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है जिससे कि ये एक मजबूत सुरक्षाकर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने सभी युवकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि कंपनी समय समय पर युवकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर लगातार काम कर रही है। इस दौरान सिक्योरिटी ट्रेनिग के लिए रवाना हो रहे युवकों के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने टीएसएमपीएल प्रबंधन को रोजगार से और एक विशेष ट्रेनिंग दिलाने की पहल पर खुशी जाहिर की और कहा कि सुरक्षा गार्ड के तौर पर हम कंपनी के हित में काम करेंगे। इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड का कार्य ईमानदार ,आत्म अनुशासित और पेशेवर होना चाहिए । इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के बाद कैसे सतर्क और अनुशासित हो कर वो अपने कार्य को अंजाम दे जिससे कि वो एक सफल सुरक्षा कर्मी बनकर उभरे। त्रिवेणी सैनिक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में इस ट्रेनिंग का काफी महत्व है और ये युवक भारतीय सेना में जाकर भी देश सेवा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी टीएसएमपीएल कई बैच को त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेज कर ट्रेनिग दिला चुकी हैं। इस सप्ताह में एक बैच अपना ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौट रही है जो एक बेहतर सुरक्षा कर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान देंगे।