बोकारो: जिला पुलिस बल के सिपाही चंदन सांडिल्य की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना सिपाही चंदन सांडिल्य के सेक्टर चार-A स्थित उसके आवास में हुई। घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर दलबल के साथ जांच करने सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों के साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी पहुंची है। इस बात की जांच चल रही है कि सिपाही ने खुद को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारी या पिस्टल की सफाई के समय गोली चल गई और उससे मौत हो गई। सिपाही सिविल कोर्ट में तैनात था।