पटना : बिहार में पल पल बदल रहे राजनीति हालात के बीच आरजेडी ने भी मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम दे दिया है। आरजेडी के सांसद मनोज झा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने नीतीश कुमार को शुक्रवार शाम तक स्थिति स्पष्ट करने को कह दिया। मनोज झा ने कहा कि जो संशय की स्थिति बनी हुई है गठबंधन में उसको मुख्यमंत्री को आज शाम तक स्पष्ट कर देना चाहिए। ये असमंजस की स्थिति ठीक नहीं है। वही तेजस्वी यादव के हाव भाव भी बता रहे है कि डिप्टी सीएम के रूप में उनका कार्यकाल भी अपने आखरी समय में है, इसलिए तेजस्वी यादव ने वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। हम सरकार में आये तो लोगों को रोजगार दिया और आगे भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
बिहार की सत्ता में वापसी कर रही बीजेपी ने भी अपनी ओर से तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को बीजेपी पटना में एक बड़ी बैठक कर रही है जिसमें उसके सभी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद नीतीश के साथ एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर अंतिम सहमति। हालांकि बीजेपी के सूत्र बताते है कि प्रदेश बीजेपी के अंदर नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर जाने को लेकर नाराजगी है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी अभी दिल्ली में है, कल उनकी अमित शाह और नड्डा से मुलाकात हुई थी। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा दिल्ली से पटना लौट आये है और नीतीश के साथ सरकार बनाने को लेकर आलाकमान के निर्देश के इंतजार में है। वही सुशील मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हुए है। माना ये जा रहा है कि 2020 के फॉर्मूले के आधार पर ही इस बार भी बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनेगी और सुशील मोदी एक बार फिर डिप्टी सीएम बनेंगे।
RJD का नीतीश को अल्टीमेटम, आज शाम तक क्लीयर करें स्टेंड, BJP की कल पटना में बड़ी बैठक

Leave a Comment
Leave a Comment