रामगढ़ : एसीबी ने रामगढ़ के गोला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हजारीबाग से आई एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम मनीष को लेकर हजारीबाग चली गई है।
सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कुम्हारदगा के रहने वाले सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार की घूस की मांग की थी । लेकिन सहदेव घुस देने को तैयार नहीं था. इसके बाद सहदेव ने एसीबी से इसकी शिकायत की,जिसके बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया । सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी । इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।