डेस्कभारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी रविवार को लखनऊ के फाइव स्टार Hotel Centrum में हुई। यह समारोह पूरी तरह निजी रखा गया है, जिसमें केवल दोनों परिवारों और कुछ खास मेहमानों की उपस्थिति रही। प्रिया ने अपना लहंगा दिल्ली के नामी डिज़ाइनर से तैयार कराया है। उन्होंने कोलकाता से रिंग खरीदी, वहीं रिंकू सिंह ने मुंबई से रिंग ली थी। रिंग सेरेमनी के बाद सपा सांसद प्रिया सरोज भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
रिंकू सिंह ने जैसे ही पहनाई अंगूठी, भावुक हो गईं प्रिया सरोज #RinkuSingh #PriyaSaroj #Engagement #UttarPradesh #Lucknow pic.twitter.com/2QkhGHiNnr
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 8, 2025
सिक्सर किंग’ ने पहनी रिंग
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, देखें वीडियो #RinkuSingh #PriyaSaroj #Engagement #UttarPradesh #Lucknow #viralvideo pic.twitter.com/2X33p8xbIs
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 8, 2025
शहीद की पत्नी का AI से बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस ने बिहार से बाप-बेटे को किया अरेस्ट
दोनों ही परिवार इस अवसर को मीडिया और भीड़ से दूर, बेहद शांत और सीमित दायरे में आयोजित करना चाहते हैं।समाजवादी पार्टी से जुड़े के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन समेत कई वीआईपी शामिल हुए।पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल समेत क्रिकेट जगत से कई लोग शामिल हुए।रिंग सेरेमनी में शामिल हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि “दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहे। बहुत अच्छी जोड़ी है। दोनों अपने-अपने क्षेत्र में बहुत सफल हैं… यह शादी दोनों के लिए बहुत सफल होगी।”
सगाई के बाद डांस करने लगी सांसद प्रिया सरोज
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने ऐसे दिया साथ #rinkusingh #RinkuSinghEngagement #priyasaroj #viralvideo pic.twitter.com/vLXQO0jjjx
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 8, 2025
बिहार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने लिखा भावुक पोस्ट, सत्यपाल मलिक ने कहा- हालत गंभीर है, रहूं न रहूं सच बताना चाहता हूं
रिंकू सिंह जहां भारतीय क्रिकेट टीम में अपने दमदार प्रदर्शन और आईपीएल के यादगार फिनिशेस के लिए जाने जाते हैं, वहीं प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। वे सबसे कम उम्र की सांसद बनीं और पार्टी की युवा नेता के रूप में तेजी से उभरी हैं।
शूटर को गिरफ्तार करने पहुंची तो देने लगा छत से कूदने की धमकी, इंस्टाग्राम पर करने लगा लाइवस्ट्रीम,देखे VIDEO
होटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, और मेहमानों के आने-जाने को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए हैं। इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं। रिंग सेरेमनी में अखिलेश, डिंपल यादव, प्रिया की सांसद फ्रेंड इकरा हसन भी शामिल होंगी। रिंग सेरेमनी में सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है। 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगा है।
राजा-सोनम रघुवंशी मामले में नया मोड़, गाइड का दावा-उस दिन उनके साथ थे तीन पुरूष
होटल के शेफ आशीष शाही ने बताया मेनू में सिर्फ वेज ही रहेगा। मुख्य फोकस हमारा अवधि खाने पर है। इसके अलावा यहां पर लाइव काउंटर्स के तौर पर वेलकम ड्रिंक रहेंगे. स्टार्टर में यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन भी रहेगा। बेसिक फूड इंडियन है. गुलाब की ठंडी खीर और अचारी सिगार रोल हमारा खास आइटम है।मेनकोर्स में मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर आदि रहेगा। मिक्स वेज अलग -अलग प्रकार का होगा। क्योंकि केवल वेज है इसलिए हमने कोशिश की है कि हम सारी चीजों को कवर कर पाए। चाइनीज स्टार्टर में मंचूरियन स्प्रिंग रोल और भी चीज़ें होंगी। चाइनीज मेन कोर्स में नूडल्स भी होंगे। गेस्ट जब आएंगे तो उन्हें कुहाड़ा, जो कि एक कोकोनट बेस्ड ड्रिंक है सर्व की जाएगी।
सपा विधायक और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया था कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू सिंह के पिता के साथ अपने बच्चों की संभावित शादी के बारे में "सार्थक चर्चा" की थी। दोनों ही परिवार रिश्ते को लेकर राजी हो गए।तुफानी ने यह भी बताया कि प्रिया की मुलाकात रिंकू से एक साझा मित्र के माध्यम से हुई थी, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं। वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन रिश्ते के लिए उन्हें अपने परिवारों की सहमति की आवश्यकता थी। दोनों परिवार इस शादी के लिए सहमत हो गए।तूफानी सरोज ने बताया कि रिंग सेरेमनी में परिवार के सदस्य करीबी मित्र और रिश्तेदार शामिल होंगे। शादी परंपरागत तरीके से इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है।
ChatGPT से ठेकेदार ने बना डाली सड़क, इंजीनियर भी खा गया धोखा, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली प्रिया सरोज कई वर्षों से समाजवादी पार्टी (सपा) से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। 2024 में वह जौनपुर जिले के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के लिए चुनी गईं। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया पहली बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए लोगों की नज़रों में आईं थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में डिग्री और नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है।