रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला- खरसावां के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार को निलंबित कर दिया है। रिटायरमेंट से 4 दिन पहले उनपर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।
हाईकोर्ट ने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अपने निलंबन संबंधी गोपनीय पत्र मिलने के बाद प्रिंसिपल जज विजय कुमार ने पद का प्रभार एडीजे-1 कुमार क्रांति प्रशांत को चार्ज दे दिया। हाईकोर्ट ने उनका मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट बनाया है। वो 30 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले थे, चार दिन पूर्व 26 अप्रैल को हाईकोर्ट ने उनका निलंबन आदेश जारी कर दिया। पीडीजे विजय कुमार नंबर-तीन ने 17 जनवरी 1996 को न्यायिक सेवा में योगदान दिया था।
Heat Wave : अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी, 11 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी