डेस्कः दिल्ली के नये मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल की बैठक में हो गया। रेखा गुप्ता दिल्ली की आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। गुरूवार को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को विधायक दल के नेता की चयन की जिम्मेदारी देकर पर्यवेक्षक बनाया गया था।अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से चुनाव हराकर आये प्रवेश वर्मा ने विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा था।दिल्ली बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कल दोपहर रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा।
महाकुंभ के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद्द, प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
शुक्रवार को रामलीला मैदान में नये मुख्यमंत्री का शपथग्रहण होगा। मुख्यमंत्री के साथ 6 अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में के नये मुख्यमंत्री के रेस में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता भी थे लेकिन आरएसएस के पसंद के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय हुआ।19 जुलाई 1974 को हरियाणा के झुलाना में पैदा हुई रेखा गुप्ता दिल्ली के शालीमार बाग से विधायक है। रेखा गुप्ता 1996-97 के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष भी रह चुकी है। रेखा गुप्ता ने 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बंदना कुमारी को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।प्रवेश वर्मा उपमुख्यमंत्री और विजेंद्र गुप्ता स्पीकर बनाये जा सकते है।हालांकि विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के नाम का कोई एलान नहीं किया गया है।