हजारीबागः पेलावल थाना क्षेत्र इलाके में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रांची में कारोबारी के घर से 32 लाख रुपये की चोरी, न ताला टूटा और न दरवाजा फिर गायब हो गए कैश और गहनें
दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 10 वर्षीय नाबालिग रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी। वारदात वाले दिन उसे टीचर घर में मौजूद नहीं थे। इसका फायदा उठाकर उसके 19 वर्षीय बेटा नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने कमरें में ले जाता है और गंदी हरकत करता है। नाबालिग अरबी और उर्दू पढ़ने के लिए पिछले एक वर्ष से ट्यूशन जाती थी। ट्यूटर जब नहीं होते थे तो उनका बेटा बच्ची को पढ़ाने का काम करता था।
रामगढ़ में कथित लव जिहाद को लेकर प्रदर्शन, चितरपुर में दुकानें बंद कराई गई, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
सोमवार को ट्यूटर घर पर नहीं थे, तो उनका बेटा बच्ची को फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके बाद दुपट्टे से मुंह बांधकर उसका दुष्कर्म कर दिया। आरोपी ने पीड़ित बच्ची को धमकी दी कि वो ये बात किसी को नहीं बताने नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। घर पहुंचने के बाद बच्ची को असमान्य देखकर पूछताछ शुरू की तो बच्ची ने पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन जब आरोपी के घर पहुंचे तो वो फरार हो चुका था। इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। SDPO अमित कुमार और थानाप्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने दल बल के साथ युवक के धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।