धनबाद : शहर के डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने के खिलाफ गुरूवार रात 12 बजे से धनबाद के सभी निजी डॉक्टर तीन दिनों के हड़ताल पर चले जाएंगे। इस वजह से निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, जांच घर में चिकित्सा सेवा ठप रहेगी। हालांकि अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों का इलाज किया जाएगा।
गुरूवार को एशियन द्वारका दास सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मे आइएमए की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि पूर्व से घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल की जगह 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक हड़ताल पर रहा जाएगा। आइएमए जिलाध्यक्ष मेजर चंदन ने बताया कि जिले के निजी क्षेत्र के सभी अस्पतालों और जांच केंद्रों ने बंद का पूर्ण समर्थन किया है।
डॉक्टरों और अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगे जाने की ताजा घटना मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद के साथ हुई। इसके बाद डॉक्टरों के बीच भय के माहौल को देखते हुए कोई कठोर निर्णय लेने का फैसला हुआ। डॉक्टरों का मानना है कि उनकी शिकायत के बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए उनके पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि हड़ताल से सरकारी सेवा को अलग रखा गया है, सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह ओपीडी से लेकर इंडोर सेवा चलती रहेगी।