रांची में तकनीक और नवाचार का बड़ा संगम RanchiHacks 2026 के रूप में देखने को मिला। 24 घंटे का यह राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन 17–18 जनवरी 2026 को G. D. Birla Auditorium, सरला बिरला विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। आयोजन Google Developer Groups Ranchi द्वारा सरला बिरला विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य उद्घाटन समारोह से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने नवाचार, उद्यमिता और तकनीक आधारित समाधानों को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ. सी. जेगनाथन, कुलपति, सरला बिरला विश्वविद्यालय ने की। वहीं डॉ. गोपाल पाठक ने अनुभवात्मक शिक्षा और इंटरडिसिप्लिनरी इनोवेशन पर जोर दिया।
कार्यक्रम की संयोजक दीप्ति कुमारी रहीं, जबकि छात्र संयोजक एवं GDG Ranchi मॉडरेटर सौंदर्या ने छात्र आयोजन समिति का नेतृत्व किया। GDG Ranchi ऑर्गनाइज़र तुषार राज, ऋषव सिन्हा और विकास शुक्ला के साथ छात्र स्वयंसेवक फैसल करीम और सुक्रिति का योगदान भी अहम रहा।
हैकाथॉन के दौरान कोडिंग व मेंटरशिप के साथ रैपिड फायर फन एक्टिविटी, मिडनाइट जैमिंग सेशन (Buzz and Bond), योग-मेडिटेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में 350 से अधिक प्रोजेक्ट सबमिट हुए, जिनमें से 31 टीमों को फाइनल के लिए चुना गया। जजों के मूल्यांकन के बाद Team Sync विजेता, Team Hacksmith रनर-अप और Team Joyboy सेकेंड रनर-अप रही।पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ RanchiHacks 2026 का भव्य समापन हुआ, जिसने झारखंड को राष्ट्रीय तकनीकी मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाई।






