रांची : रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 9.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उदघाटन के इस कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, समीर उरांव, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सीपी सिंह, विधायक कोचे मुंडा, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा और डीआरएम जसमीत बिंद्रा उपस्थित थे। 18 मार्च से ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। इसे लेकर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। रांची से वाराणसी तक यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2725 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1505 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होगा। इसमें यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना परोसा जाएगा। जबकि वाराणसी से रांची वापसी के दौरान एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2675 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1450 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होगा। इसमें यात्रियों को शाम में चाय और रात्रि का खाना का दिया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन 7.50 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन रांची स्टेशन से सुबह 5.10 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि वाराणसी स्टेशन से ट्रेन शाम 4.05 बजे खुलेगी और रांची स्टेशन पर रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी।
आज अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) पर चलने वाली ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई।