रांची : ट्रेन में यात्रियों को नशा खिलाकर लुटने वाले तीन नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों को आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। रांची स्टेशन से तीनों को पकड़ा गया है। ये तीनों एक बार फिर से यात्रियों को अपना शिकार बनाने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही रांची मंडल की आरपीएफ की टीम ने इन्हे गिरफ्तार कर लिया।
रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर ये तीनों गस्त कर रहे थे, आरपीएफ की टीम को इनकी गतिविधियों को देखकर संदेह हुआ। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने इन तीनों को पकड़कर इनसे पूछताछ की तो सारा खेल सामने आ गया। तीनों आरोपी कलीमुद््दीन, बहारूल, शमीम अख्तर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले है।
तीनों आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो इनके जेब से तीन पुड़िया में हल्का गुलाबी रंग का टैबलेट और चार क्रीम बिस्कुट, कुछ पुराने कपड़े और पैसे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान इन्होने बताया कि पहले ये यात्रियों से दोस्ती करते थे फिर क्रीम वाला बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर देते थे और उनका सामान और पैसा लेकर फरार हो जाते थे।
इन तीनों शातिरों की तालाश पिछले कई दिनों से हो रही थी। इनके गिरोह ने ही पिछले 11 नवंबर, 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को रांची स्टेशन पर घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में इसकी जांच की गई जिसमें इन तीनों के शामिल होने की पुष्टि हुई। इस घटना के आरपीएंफ ने रांची स्टेशन में अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरे से लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।