रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड़ स्थित राम मंदिर के पास लाखों के चोरी की घटना सामने आयी है। मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ ही दूर गाड़ी के अंदर रखे बैग को अपराधी लेकर फरार हो गए। बाइक सवार दो अपराधी गाड़ी के पास आये और शीशा तोड़कर गाड़ी के अंदर रखे बैग को लेकर भाग गए।
गाड़ी के मालिक और उनका चालक थोड़ी ही दूर दुकान में कुछ खरीदारी कर रहे थे, उसी दोनों दो बाइक सवार आये और गाड़ी के अंदर बैग में रखा 14 लाख रूपया लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।
इससे पहले पुंदाग ओपी क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार को हथियारबंद तीन अपराधियों ने लाखों के जेवरात लूट लिये। लूटपाट के दौरान दुकानदार अपराधियों से भिड़ गया था इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ।वहीं दुकानदार के साथ भिडंत के दौरान अपराधी वहां पर अपनी बाइक और हथियार छोड़कर भाग निकले ।वहीं इस वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।