रांची: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को ईडी ने शनिवार को एक बार फिर कार्रवाई की है। ईडी ने अधिवक्ता सुजीत कुमार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सुजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होने प्रवर्तन निदेशाल को प्रभावित करने के लिए करोड़ों की ठगी कर ली थी।
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा होंगे जामनगर राजघराने के वारिस, जाम साहब ने उत्तराधिकारी का किया ऐलान
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक के पास प्रदीप गुप्ता के घर छापेमारी की है। ईडी ने अधिवक्ता के छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात ईडी की छापेमारी से पहले अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता अपने बड़े बेटे प्रीतम गुप्ता के साथ फरार हो गए है। इससे पहले ईडी ने आठ अक्टूबर को रांची, धनबाद और पटना में इस मामले को लेकर छापेमारी कर चुकी है। इन ठिकानों में अधिवक्ता सुजीत कुमार, कांके के अंचलाधिकारी जय कुमार राम, पूर्व अंचलाधिकारी सह धनबाद के DTO दिवाकर द्विवेदी, नामकुम के पूर्व अंचलाधिकारी प्रभात भूषण और जमीन कारोबारी संजीव पांडेय के ठिकाने शामिल थे।