रांची: कांग्रेस नेता और बिल्डर ईश्वर आनंद कुमार से चाईबासा जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। इस मामले में बिल्डर ने मयंक सिंह के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज कराया है। रंगदारी की यह रकम वर्चुअल नंबर से वाट्सएप कॉल के माध्यम से मांगी गई है।
मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लिए तैयार है राँची, हेमंत सोरेन देंगे लाखों महिलाओं को सौग़ात; पढ़िए कैसी है तैयारी
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ सोमवार शाम एचइसी सेक्टर-02 में थे, इसी दौरान मयंक सिंह के नाम पर एक वॉट्सएप कॉल आया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। थाोड़ी देर बाद वॉट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अपार्टमेंट के बिजनेस से तुमने बहुत कमा लिया है अगर तुम अमन साहू गिरोह के लिए एक करोड़ रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो उपर भेज देंगे। इसके साथ ही अमन साहू से जुड़ी खबरे जो अखबारों में छपी थी उसे वॉट्सएप पर भेज दिया।
अमन साहू गैंग का सदस्य सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी हो रही है, इसके लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता ने सीआईडी मुख्यालय के जरिये सीबीआई के पास प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है।