रांची: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत सम्मान राशि वितरण हेतु प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजीव लोचन बक्शी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा कार्यक्रम स्थल का दौरा किया गया।
हज़ारों लाभुकों के बैठने की व्यवस्था
प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में पांच जिलों के लाभुक शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली नामकुम में तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 03 बजे तक निर्धारित है। प्रमण्डल के पांचों जिले से आनेवाले लाभुकों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग जिले के लिए इन्क्लोजर बनाये गये हैं, भोजन, पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आज कल दिनांक- 04 सितंबर 2024 को होने वालें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय “झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम” ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम, रांची की तैयारी अब अंतिम स्तर पर है जिसे लेकर तैयारियों का जायजा ले रहा हूं। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को pic.twitter.com/Dp4L7mARm5
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) September 3, 2024
बसों के लिए रुट निर्धारित
JMMSY के लाभुकों को लेकर आनेवाले बसों के लिए रुट निर्धारित किया गया है। संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त द्वारा आगंतुकों से रिंग रोड का सहारा लेकर आने को कहा गया है ताकि शहर में किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।