रांची: तुपुदाना इलाके में शुक्रवार की सुबह भीषण आगलगी हुई। आग लगने से एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर खाक हो गया।
कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, कोल लिंकेज से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ED ने किया था गिरफ्तार
राजधानी के तुपुदाना इलाके में हुई इस आगलगी की घटना से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। दमकम की गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। तुपुदाना ओपी के स्वर्णरेखा नदी के समीप स्थित अनीश सिंह के इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुक्रवार की अहले सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तो जलकर राख हुई ही इसके साथ ही उसके बगल में स्थित एक फाइनेंस कंपनी का दफ्तर भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में पहले आग लगी और उसके बाद आग फैलकर फाइनेंस कंपनी के दफ्तर तक चली गई।