रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। रजिस्ट्री ऑफिस के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
झारखंड में हादसे का दिन रहा शनिवार, 5 लोगों की गई जान, धनबाद के जीटी रोड़ और रामगढ़ के चुटुपाली घाटी में हुई बड़ी दुर्घटना
बताया जा रहा है कि राजू ठाकुर नाम के शख्स जिसपर पूर्व में कई अपराधिक मामले है नेपाली नाम के युवक के साथ झड़प हुई उसके बाद नेपाली ने राजू के गले पर एक के बाद एक वार किया। घायल स्थिति में राजू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि चाउमीन के दुकान पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद नेपाली से चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।