जमशेदपुर: शहर के रिहाइशी इलाके में सेक्स रैकेट की सूचना के बाद एसडीओ पारूल सिंह के नेतृत्व में होटल अतिथि भवन में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस रेड की सूचना के साथ ही होटल में खलबली मच गई। होटल के कमरे में तलाशी शुरू हुई तो कई युवक-युवती भाग खड़े हुए।
एयर फोर्स के पूर्व सैनिक को Odisha के Governor रघुवर दास के बेटे ललित कुमार ने मारा-पीटा, पत्नी ने कहा थाने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर, मांग रही है इंसाफ
एसडीओ के नेतृत्व में हुई छोपमारी के बाद एक एक रूप में तलाशी ली गई तो चौकाने वाली तस्वीरें सामने आई। हर कमरे में शराब और हुक्का बार का इंतजाम था। सभी कमरों में पुलिस ने युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है।
छापेमारी के बाद एसडीओ पारूल सिंह ने बताया कि पुलिस को थाने में इस संबंध में शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच टीम ने पता किया और छापेमारी की। जब रेड किया तो होटल के कमरे में सभी स्थानीय युवक-युवती मिले। सभी होटल बुक करके रह रहे है, एक एक रूम में छह छह लड़के रह रहे थे। पुलिस ने कुछ लड़के और लड़कियों को हिरासत में रखा है उनसे पूछताछ कर रही है जांच के बाद होटल पर भी कार्रवाई की जाएगी।