रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार इलाके में कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने वाले की पहचान कर ली गई है। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के फिरोज अली के रूप में आरोपी की पहचान की गई है जो हिंदपीढ़ी के नाला रोड़ गली नंबर-8 का रहने वाला है। रांची पुलिस ने फिरोज की सूचना देने वाले पर 10 हजार का इनाम रखा है, सूचना देने वाली की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
बोकारों में हादसे के बाद भीड़ ने किया सड़क जाम, हो गया दूसरा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत, तीन घायल
छात्राओं से छेड़खानी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए रांची के डीसी और एसएसपी पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के सख्ती के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वो फरार पाया गया। उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज अली की पहचान बताने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
महाशय,
प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।— Ranchi Police (@ranchipolice) December 14, 2024
सुबह-सुबह जेल से बाहर निकले अल्लू अर्जुन, कैद में कटी रात; रिहाई में देरी पर भड़के वकील
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार इलाके में स्कूली छात्राओं के साथ स्कूटी सवार द्वारा छेड़खानी का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि स्कूल से बाहर निकली छात्राओं के साथ स्कूली सवार छेड़खानी कर रहा है, उनके शरीर के अंगों को छूने की कोशिश कर रहा है। स्कूल के इंचार्ज ने बताया कि दहशत में छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। मीडिया के सामने डर से कोई छात्रा बोलना नहीं चाहती।