रांची: मंगलवार देर रात बुढ़मू के छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट में अवैध निकासी और उठाव को लेकर तस्करों के दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई। इस झड़प के बाद एक जेसीबी सहित 6 गाड़ियों को आग लगा दी गई।
मंत्री इरफान अंसारी ने रघुवर सरकार के दौरान क्षतिग्रस्त पुलों की जांच का आदेश दिया
दामोदर नदी घाट से अवैध बालू का खेल खुलेआम चलता है, मंगलवार देर रात बालू उठाव और निकासी को लेकर हुई झड़प में 4 ट्रबो, 1 ट्रेक्टर और 1 जेसीबी मशीन को आग लगा दी गई। घटना के बाद दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।