रांची: ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने विभागीय स्तर पर राज्य के पुलों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी है। मंत्री ने कहा है कि रघुवर दास के कार्यकाल में पुल सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए। विभागीय स्तर पर उस समय सबसे ज्यादा लापरवाही हुई। रघुवर दास के कार्यकाल में क्षतिग्रस्त पुलों की जांच होगी क्योकि उस दौरान सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ, सरकार के पैसे का दुरूपयोग हुआ।
राज्यपाल और कुलाधिपति संतोष गंगवार से कई विश्वविद्यालयों के कुलपति ने की मुलाकात, एकेडमिक कैलेंडर के पालन करने का निर्देश
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि ऐसे करप्शन को छोड़ा नहीं जा सकता। ग्रामीण क्षेत्रों में पुल आवागमन के मुख्य साधन है, घटिया पुल बनाकर विकास को बाधित नहीं करने देंगे। हमने संवेदक और कार्य में शामिल अभियंताओं पर कार्रवाई के लिए लिखा है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य गठन के बाद राज्य के कितने पुल क्षतिग्रस्त हुए है और क्या कार्रवाई हुई है इसकी पूरी रिपोर्ट दे। झारखंड राज्य निर्माण के बाद ग्रामीण सेतू योजना के तहत दो हजार से ज्यादा पुलों निर्माण हुआ है। इसमें से 2010 से 2019 के बीच तक 28 पुल टूटे या क्षतिग्रस्त हुए। इन पुलों का निर्माण विभागीय मापदंड के अनुसार नहीं हुआ।