धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरर्णी मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहे बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी से रूपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए।
बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी कृष्णा चौधरी अपनी बेटी के साथ झरिया के बाटा मोड़ स्थित BOI बैंक से तीन लाख रूपये लेकर ऑटो से अपने घर कामिनी कल्याण मोहल्ला आ रहे थे तभी दुखहरर्णी मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाश रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए। झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बैंक और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ घटनास्थल के आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।