रांचीः दुर्गा पूजा पर राजधानी रांची में इस बार धुर्वा के राम मंदिर के प्रतिरुप का पंडाल सारे रिकॉर्ड तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । रा्ज्यापल संतोष गंगवार द्वार उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए जब इसे खोला गया तो आयोजकों के भी होश फाख्ता हो गए । पहले ही दिन इतनी भीड़ देखने के बाद माना जा रहा है कि इस बार झारखंड में सबसे अधिक भीड़ आकर्षित करने वाले पंडाल का खिताब धुर्वा का राम मंदिर को मिलेगा।
धुर्वा में 1 करोड़ का पंडाल
रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से शाम से रांची के आस-पास के इलाकों से हजारों लोग राम मंदिर के प्रतिरुप को देखने के लिए पहुंच रहे थे । मंदिर के बाहर भगवाव राम के बालरूप को स्थापित किया गया है । मंदिर के अंदर देवी दुर्गा सहित सरस्वती, लक्ष्मी और गणेश की प्रतिभाएं स्वर्णिम आभा लिए हुए है । पंडाल में पूजा कराने वाले पुजारी ने बताया कि इसे बनाने में तीन महीने लगे हैं । शिल्पकारों ने कई महीनों की मेहनत के बाद इतनी अद्वितीय मूर्तियां बनाईं हैं।
कई महीनों में तैयार हुई मूर्तियां
पूजा समिति के अध्यक्ष कुणाल अजामानी ने बताया कि कई महीने पहले ही इस पंडाल का थीम सोच लिया गया था और चंदा भी इसी मुताबिक लिया गया । करीब एक करोड़ की लागत से बने इस पंडाल को बनाने के लिए बंगाल-राजस्थान सहित कई राज्यों से कलाकारों को बुलाया गया था । पुराने विधानसभा से सटे विशाल मैदान में होने के बावजूद भीड़ को संभालना आसान नहीं माना जा रहा है ।
भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे
धुर्वा का राम मंदिर दुर्गा पंडाल में इस बार रांची का सबसे बड़ा मेला भी लगा है । हर तरह के मनोरंजन के साथ खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है। माना जा रहा है कि जैसे -जैसे नवरात्रि के दिन आगे बढ़ेंगे भीड़ भी बढ़ेगी ।