रांचीः रामनवमी(RamNawami) पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Chamapi Soren ) रांची के तपोवन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां लोगों को शुभकामनाएं देते हुए X पर लिखा कि
रामनवमी के पावन अवसर पर श्री रामजनकी तपोवन मंदिर (रांची) में पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया।आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं।
Breaking News:लोहरदगा में बड़ा हादसाः रामनवमी जुलूस के दौरान DJ गाड़ी पलटी, एक की मौत, दो दर्जन घायल
Breaking News: हजारीबाग में रामनवमी मेला से लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
चंपाई के साथ JMM के कई नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इसके बाद युवा रांची (Ranchi) महानगर रामनवमी पूजा समिति एवं बंगाली युवा मंच द्वारा आयोजित रामनवमी उत्सव में शामिल हुए । उन्होंने इस दौरान झांकी देखी और लोगों का उत्साह बढ़ाया । चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और राज्यसभा सदस्य महुआ माजी भी मौजूद रहे ।
झारखंड की रामनवमी है खास
गौरतलब है कि रांची सहित पूरे झारखंड में रामनवमी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है, दशकों से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर और चतरा में झांकियां निकलती है और लोग खासतौर से युवा परंपरागत हथियारों के साथ अपना कौशल दिखतलाते हैं । रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है । अफवाह फैलाने वाले विशेष नजर रखी जा रही है ।