रामगढ़: इस वक्त की बड़ी खबर रामगढ़ से आ रही है जहां अपराधियों ने कोयला कारोबारी को सरेआम गोली मार दी है। कुजू स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार की देर शाम करीब 7.15 बजे अपराधियों ने कोयला व्यवसायी तापेश्वर केसरी के कार्यालय में घुसकर गोलियां चलाई। अपराधियों की गोलीबारी कार्यालय में बैठे व्यवसायी के पुत्र अनिल केसरी घायल हो गए।
खूंटी में तेज रफ्तार बस पलटी, कई यात्रियों के घायल होने की सूचना, कार से हुई थी जोरदार टक्कर
गोलबारी की घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अपराधियों केे गोली से घायल व्यवसायी के पुत्र अनिल केसरी को गंभीर हालत में रांची रोड स्थित होप अस्पताल ले जाया गया है। उनके कमर में गोली लगने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना पाकर कुजू ओपी पुलिस ट्रांसपाेर्ट नगर पहुंच गई है।
कोयला कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी राहुल दुबे ने ली है। घटना के बाद प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कुज्जू में हुई घटना की जिम्मेदारी मै राहुल दुबे लेता हूं। जो भी कोयला कारोबारी है, उन्होने अगर फोन नहीं उठाया और इग्नोर किया तो उसका यही अंजाम होगा। फोन नहीं उठाने का ये एक छोटा सा सबक है। अगर कोई भी कारोबारी अब इग्नोर करेगा तो उसकी खोपड़ी में गोली लगेगी।