खूंटी: रविवार सुबह खूंटी-सिमडेगा रोड़ में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। सड़क हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. जबकि एक यात्री का हाथ कटकर अलग हो गया.।
झारखंड में शीतलहर का प्रकोप, सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का दिया निर्देश
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे गई है और बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश हो रही है। घटनास्थल पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया पहुंच चुके है।जानकारी के अनुसार तपकारा बस स्टैंड से फिजा एंड फिजा नाम की यात्री बस दर्जनों यात्रियों को लेकर रांची के लिए निकली थी. तेज रफ्तार से चल रही बस डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड़ के समीप एक कार से सीधी टक्कर हो गई. कार किसी गाड़ी को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही थी और बस से जा टकराई. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई।