रांची : सोमवार को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राम भक्तिं को अपनी ओर से तोहफा दिया है। झारखंड के सरकारी कार्यालयों में सोमवार को 2.30 बजे के बाद ही खोलने का निर्देश दिया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि राज्य के सरकारी कार्यालयों को 2.30 बजे के बाद खोला जाए और सभी सरकारी स्कूलों को सोमवार के दिन छुट्टी दे दी गई है।