रांची : राज्यसभा चुनाव 2016 से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले की क्लोजर रिपोर्ट पर शनिवार को सुनवाई हुई। रांची पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता की सहमति के बाद केस को बंद कर दिया गया। रांची पुलिस की दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को विजलेंस की विशेष कोर्ट ने स्वीकार किया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मीडिया सलाहकार अजय कुमार और तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता को क्लीन चिट मिल गई है। अनुराग गुप्ता इस मामले को लेकर करीब दो साल तक सस्पेंड भी रहे।
2016 में झारखंड के दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुआ। इसमें बीजेपी की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार उम्मीदवार बने जबकि जेएमएम की ओर से बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया था। आंकड़ों के आधार पर जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन की जीत तय थी लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से जेएमएम उम्मीदवार चुनाव हार गए थे और बीजेपी के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीत गए।
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक वीडियो जारी किया था और बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दे दिया था। गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद ठाकुर की शिकायत पर रांची के जगन्नाथपुर थाने में मार्च 2018 में तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, लेकिन रांची पुलिस को दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया, जिसके बाद रांची पुलिस ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट सौंपकर दोनों को क्लीन चिट दे दी और कोर्ट को केस बंद करने का आग्रह किया। शिकायतकर्ता की सहमति के बाद कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।
राज्यसभा चुनाव 2016 से जुड़ा हॉर्स ट्रेडिंग का केस बंद, पूर्व CM के मीडिया सलाहकार और IPS अनुराग गुप्ता को क्लीन चिट

Leave a Comment
Leave a Comment