रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होने केंद्रीय गृह मंत्री को भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर स्मृति के रूप में दिया। राज्यपाल ने गृह मंत्री से झारखंड की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की।
मंईयां सम्मान योजना में आ रही कठिनाईयों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला
झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद संतोष गंगवार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली मुलाकात है। इससे पहले राज्पाल ने तीन अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हे झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया।