रांची..कल्पना सोरेन राजनीति में एंट्री के लिए तैयार हो चुकी हैं । पहले राहुल ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की और फिर हेमंत सोरेन ने अपना X अकाउंट पत्नी के नाम कर दिया । हेमंत सोरेन ने X लिखा
जब तक झारखण्डी योद्धा हेमन्त सोरेन जी केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा।
हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह वक्त आ गया है।
आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की भांति बना रहे। 🙏🏼
लड़े हैं, लड़ेंगे!
जीते हैं, जीतेंगे!जय जोहार! 🏹
जय झारखण्ड!इधर राहुल गांधी ने भी विधानसभा में चंपई सोरेन के विश्वास मत के दौरान हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए ।
“हेमंत सोरेन जी ने आज विधानसभा में बहुत मार्मिक बात कही “हम जंगल से बाहर आए, इनके बराबर में बैठ गए, तो इनके कपड़े मैले हो गए”।
यह सिर्फ एक बयान नहीं, पूरे आदिवासी समाज की संयुक्त पीड़ा है। प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री है, यही बात भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रही है।
आज झारखंड ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि जनता की ताकत को डराकर झुकाया नहीं जा सकता।
यह गरीबों और आदिवासियों की एकता की जीत है, आप सभी को बधाई।”
राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन और उनके बेटे से मुलाकात कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संदेश देने की कोशिश की कि कांग्रेस आदिवासियों के साथ है ।
माना जा रहा है कि अब कल्पना सोरेन सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेंगी । आने वाले दिनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रमों में कल्पना की सक्रियता बढ़ने की पूरी उम्मीद है ।