रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में एक तरफ ईडी पूछताछ कर रही है, वही दूसरी ओर सीएम हाउस में हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री आवास में मौजूद है वही दूसरी ओर दो टूरिस्ट बस गेट नंबर दो से सीएम हाउस में दाखिल हुई है।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बस में सभी विधायक बैठक कर राजभवन जा सकते है या किसी अन्य स्थान पर भी जाने की अटकलें लगाई जा रही है।
मीडिया रिपोट््स में इस बात को कही जा रही है कि सत्तापक्ष के विधायकों के हस्ताक्षर दो कागज में लिये गए है एक में कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थन पत्र की बात कही जा रही है तो दूसरे कागज में चंपई सोरेन के नाम की भी चर्चा की जा रही है। कहा ये जा रहा अगर कोई विपरीत स्थिति आती है या कोई राजनीतिक संकट आता है तो नये मुख्यमंत्री का समर्थन पत्र राज्यपाल के पास सत्तापक्ष के विधायक लेकर जा सकते है। दोपहर करीब डेढ़ बजे से मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ कर रही है। पिछली बार भी ईडी ने करीब 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी।
सत्तापक्ष के 42 विधायक जाएंगे राजभवन, सीएम ने चला कानूनी दांव
झारखंड में सत्तापक्ष के 42 विधायक राजभवन जाएंगे। जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के 42 विधायक अभी सीएम आवास में मौजूद हैं। बताया गया है कि यदि अनुमति नहीं मिलती है, तब भी सत्तापक्ष के सभी विधायक राजभवन जाएंगे। जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी विधायक एक साथ दो एसी बसों में बैठकर राजभवन जाएंगे। फिलहाल सभी विधायक सीएम आवास में आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।