पटनाः राजधानी के बेउर जेल में सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जेल में करीब 4600 कैदी बंद है जिसमें कई कुख्यात अपराधी भी है। इनमें से कई ऐसे है जिसपर बड़े संगीन आरोप है। अचानक जेल में छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने छापेमारी के दौरान कई कैदियों के वार्ड खंगाले।
बिहार के बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में सोते समय तेजाब फेंककर भागा अपराधी
मीडिया रिपोट्स के अनुसार जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में हुई छापेमारी में चार स्मार्ट फोन और दो चार्जर बरामद किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कैदी रवि गोप के वार्ड से तीन स्मार्टफोन बरामद किये गये है। कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी। बेउर जेल के अंदर गोदावरी वार्ड में की गई छापेमारी में मोबाइल फोन मिला है, रवि गोप इसी वार्ड में है। रवि गोप के बेड के नीचे से मोबाइल फोन को पकड़ा गया। कहा जा रहा है कि रवि गोप पैसे लेकर कैदियों को फोन पर बात कराता था। हालांकि रवि गोप को लेकर इस बात की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है।