दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने राहुल गांधी को बयान देते समय अधिक सावधान और सतर्क रहने को कहा है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री पर की गई बयानबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कांग्रेस सांसद को भविष्य में अधिक सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है।
सूत्रों के अनुसार आयोग ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के लिए पनौती और जेबकरता जैसे शब्दों के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए 23 नवंबर 2023 को आयोग द्वारा राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस मामले पर राहुल गांधी के जवाब के बाद आयोग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।