रांची : बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल चेक बाउंस मामले में रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से समझौते के लिए तैयार हो गई है। उन्होने कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से 2 करोड़ 75 लाख रूपये वापस लौटाने की पेशकश की है। जिसपर न्यायालय गुरूवार को सुनवाई करेगी, जिस दौरान अमिषा पटेल को सशरीर कोर्ट में उपस्थित रहना अनिर्वाय है।
रांची सिविल कोर्ट के जज डीएन शुक्ला ने अभिनेत्री अमिषा पटेल को बुधवार को भी सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन अभिनेत्री हाजिर नहीं हुई और अपने वकील के माध्यम से समझौते का सुझाव दिया। इसपर शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील विजया लक्ष्मी की तरफ से समझौते के लिए कई शर्ते रखी गई है।
वही अमिषा पटेल की ओर से अधिवक्ता जयप्रकाश ने पक्ष और समझौते का प्रस्ताव रखा। हालांकि जज डीएन शुक्ला की अदालत ने गुरूवार को अमिषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रुमर को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने को कहा है।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से फिल्म निर्माण के नाम पर दो करोड़ रुपए कर्ज लिया था ।कर्ज लेने से पहले यह आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद सारे पैसे सूद के साथ वापस करेंगी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिर अमीषा पटेल फिल्म निर्माता अजय सिंह से कर्ज लिए पैसे को भी वापस करने में आनाकानी करने लगी। इसके बाद जब अजय सिंह पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगे तो अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 50-50 लाख रुपए के दो चेक उन्हें दिया था, लेकिन दोनों चेक बाद में बाउंस हो गए थे ।चेक बाउंस होने के बाद रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह राजधानी के अरगोड़ा थाना में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ केस फाइल किया था,जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा।