रांची: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर झारखंड पहुंचे राहुल गांधी ने रांची में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की है । उन्होंने कल्पना सोरेन को गुलदस्ता भेंट कर हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे । राहुल गांधी की कल्पना सोरेन से इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने लगाए जा रहे हैं । माना जा रहा है की आने वाले दिनों में कल्पना सोरेन राजनीति के मैदान में नजर आ सकती हैं । राहुल की इस मुलाकात से ‘INDIA’ गठबंधन को मजबूती मिल सकती है ।