हजारीबागः उरीमारी के न्यू बिरसा सैनिक कंपनी में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अपराधी राहुल दुबे ने ली है। राहुल दुबे ने घटना से संबंधित प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मैं इस घटना की जिम्मेदारी लेता हूं, अगर कोई मुझे बिना मैनेज किये काम शुरू करता है तो उसका परिणाम भुगतने वाला वही होगा। चाहे वो आउटसोर्सिंग कंपनी हो या फिर रोड़ सेल।
NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या के मामले में 9 संदिग्धों से पूछताछ, विरोध में 24 घंटे कोयला डिस्पैच रहा बंद
इससे पहले राहुल दुबे ने उरीमारी में आशीर्वाद कंपनी में गोलीबारी और कोयला साइडिंग पर आगजनी की जिम्मेदारी ली थी। राहुल दुबे पहले गैंगस्टर अमन साहू का करीबी था और उसके लिए काम करता था। बाद में वो अमन साहू गैंग से अलग हो गया और उसने अपना एक अगल गिरोह बना लिया। वो रामगढ़ और हजारीबाग जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता है।