रांची : धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मोर्चा खोला हुआ है। ढुल्लू को बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने के साथ सरयू राय ने बाघमारा विधायक को घेरना शुरू कर दिया था। ढुल्लू बनाम सरयू की लड़ाई को इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान पर भी उतारना चाह रही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा चाहती है कि सरयू राय अगर धनबाद से बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हो तो कांग्रेस पार्टी उन्हे अपना उम्मीदवार बनाये जिसे इंडिया गठबंधन अपना समर्थन दे। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सरयू राय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे जिसे कांग्रेस और जेएमएम ने अपना समर्थन दिया था। उस चुनाव में सरयू राय ने रघुवर दास को चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी। इंडिया गठबंधन उसी फार्मूला को इस बार फिर से धनबाद में दोहराना चाहती है और ढुल्लू को लोकसभा चुनाव में मात देना चाहती है।
हालांकि अभी तक सरयू राय ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सहमति नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर सरयू धनबाद से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो जाए तो कांग्रेस उन्हे अपना उम्मीदवार बना सकती है या फिर कांग्रेस और जेएमएम उन्हे अपना समर्थन दे सकती है। कांग्रेस ने अभी तक धनबाद में अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया था जिनको पीएन सिंह के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी।