रांची : लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर बीजेपी और आजसू के सभी प्रत्याशियों की मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी के 13 और आजसू के एक उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। जिस सांसदों का इस चुनाव ने बीजेपी ने टिकट काटा है उनको भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। हजारीबाग, धनबाद, चतरा, लोहरदगा, दुमका से वर्तमान में बीजेपी सांसदों को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है।
बीजेपी कार्यालय में होने वाली बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक, प्रत्याशी और जिन सांसदों का टिकट काटा गया है उनको भी बैठक में बुलाया गया है। इस बैठक में असंतुष्टों को साधते और एकता दिखाने की कोशिश की गई है। जिन सांसदों का टिकट कटा है पार्टी उन्हे भी जिम्मेदारी देने पर विचार विमर्श करेगी।