रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आ रही है जिन्हे 5 दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद पीएमएलए कोर्ट में सोमवार को फिर से पेश किया गया। ईडी द्वारा फिर से रिमांड मांगे जाने की अपील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन की तीन दिनों की और रिमांड देने की मंजूरी दे दी। ईडी अब अगले तीन दिन हेमंत सोरेन से बड़गाई अंचल की जमीन मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले दो बार ईडी 5-5 दिनों की रिमांड पर मुख्यमंत्री से पूछताछ कर चुकी है।