पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव सिंगापुर अपने स्वास्थ्य का इलाज कराने गए हुए है इसी बीच उनके पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लालू यादव को लिखे गए पत्र में उन्होने लिखा कि मै शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे, मै रिश्तेदारी निभा रहा था।
डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी के साथ की लव मैरिज, लड़की बोली-10 साल से करते थे प्यार इसलिए कर ली शादी
आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक ने कहा कि “…मैंने जेपी आंदोलन से शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति की शुरूआत की, इसलिए मुझे स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा कुछ नहीं आता… जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया, वे कहीं पीछे छूट गए हैं।”
जदयू में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा, “मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है, मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं। मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं, मैं सभी से बात कर सकता हूं। मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं, अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो अपना जीवन सफल मानूंगा।”
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व RJD नेता श्याम रजक के इस्तीफे पर कहा, “इसपर हमें कुछ नहीं कहना। चुनाव आने वाला है, सब देखते हैं कहीं जाना है या नहीं जाना… हमने लोगों के लिए काम किया है…”